क्रिकेट की दुनिया में जब इंडिया और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मुकाबले की बात आती है, तो जिस तरह लोगों में रोमांच बढ़ जाता है. कुछ वैसे ही जब इन दोनों देशों की खिलाड़ियों की तुलना होती है, तो हर क्रिकेटप्रेमी अपने-अपने देश के खिलाड़ी को अंकतालिका में सबसे ऊपर देखना चाहता है। हालांकि यह उस खिलाड़ी द्वारा मैदान में किए गए प्रदर्शन के आंकड़े पर निर्भर करता है कि वह कितना बेहतर खिलाड़ी है। ऐसे में आज हम भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाएंगे कि क्रिकेट जगत में किसका (Best Bowler in World) पलड़ा भारी है।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने चटकाएं 255 विकेट
साल 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज होने पर किसी को कोई संदेह नहीं होगा। एक अलग तरह का एक्शन रखने वाले बुमराह को नई गेंद से कमाल करने की कला तो आती है लेकिन उनको आखिरी के ओवरों में भी गेंदबाजी करते हुए देखने का मजा ही अलग है। वहीं इस गेंदबाज़ के आंकड़ों पर गौर करें तो 58 टी20 इंटरनेशनल मैच में 69, वनडे में 121 और टेस्ट क्रिकेट 128 चटकाएं हैं। 28 साल के इस खिलाड़ी बेस्ट प्रदर्शन में 10 रन देकर 5 विकेट लिए हैं और उनकी इकोनॉमी 7 की है। वहीं ओवरऑल 208 मैच में बुमराह ने 21 की औसत 255 विकेट अपने नाम दर्ज करा चुके हैं।
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) तेज़ गति के मालिक
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के आंकड़ों को भी कम नहीं आंका जा सकता है। साल 2018 में डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज शाहीन ने अब तक ओवरऑल 119 T20 में 165 विकेट अपने नाम दर्ज करा चुके हैं। वहीं 19 रन देकर 6 विकेट हासिल कर उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया. इसके साथ ही T20 इंटरनेशनल के 40 मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 47 विकेट झटके हैं। बता दें कि तेज़ गति और अलग ऐंगल की प्रतिभा रखने वाले इस गेंदबाज़ ने अपने करियर में बल्लेबाजों को अपनी करियर की शुरुआत से ही ख़ासा परेशान किया है.
एशिया कप से दोनों खिलाड़ी चल रहे बाहर
भारत और पाकिस्तान की टीमें अभी चल रहे एशिया कप में बिना अपने स्टार पेसर के बिना मैदान में उतर रही हैं। जहां जसप्रीत बुमराह पीठ की इंजरी से जूझ रहे हैं तो वहीं शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) घुटने की चोट की वजह से एशिया कप की टीम में शामिल नहीं हो सकें। अब ऐसे में दोनों गेंदबाज के फैंस में एक बहस शुरू हो गई कि अगर ये दोनों खिलाड़ी टीम में शामिल रहते तो किसका प्रदर्शन बेहतर होता।
कई दिग्गज कर चुकें हैं बुमराह और शाहीन की तारीफ
जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी दोनों को ही क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ बॉलर में गिना जाता है। जहां सचिन तेंदुलकर जैसे पूर्व दिग्गज ने बुमराह को मौजूदा दौर का बेहतरीन गेंदबाज बता चुके हैं तो शाहीन को भी कई पूर्व दिग्गजों ने उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए तारीफों से नवाजा है।
दोनों में से कौन बेहतर गेंदबाज़?
क्रिकेट जगत में आंकडें ही एक खिलाड़ी के बेहतरीन होने की कहानी को बयाँ करते हैं, लेकिन इसके साथ ही हमें कई और मापदंड को भी देखना ज़रूरी हो जाता है. इसको हम जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी के आंकड़ों को देखकर समझ सकते हैं। आंकड़े बयाँ कर रहे हैं कि बुमराह बिना कोई शक एक बेहतरीन गेंदबाज़ है और वहीँ शाहीन आंकड़ों की रेस में उनसे अभी पीछे ही हैं, लेकिन इसकी एक वजह ये भी है कि बुमराह ने शाहीन से करीब 2 साल पहले डेब्यू किया था।
वहीँ जब हम इन आंकड़ो को एक क्रिकेट जानकार के तौर पर देखेंगे तो दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के भविष्य के तौर पर नज़र आएंगे. जहाँ एक तरफ जसप्रीत बुमराह के पास गेंदबाज़ी का अधिक अनुभव है, तो दूसरी तरफ शाहीन अफरीदी धीरे-धीरे अनुभव हासिल करने के साथ बेहतर होते चले जाएंगे।
पूर्व दिग्गजों ने तुलना नहीं करने की दी सलाह
हालांकि कई पूर्व दिग्गज इन दोनों गेंदबाजों (Best Bowler in World) की तुलना नहीं करने की भी सलाह देते हुए ये वजह सामने रखते हैं कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को गेंदबाजी का लंबा अनुभव रह चुका है और वह शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)के डेब्यू से पहले क्रिकेट खेलना शुरू कर चुके थें। ऐसे में अधिक क्रिकेट खेल चुके एक बॉलर की तुलना कम क्रिकेट खेलने वाले एक गेंदबाज़ के साथ करना मुनासिब नज़र नहीं आता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें